Hindi gazal

कौन सीरत पे ध्यान देता है
आईना जब बयान देता है

मेरा किरदार इस ज़माने में
बारहा इम्तिहान देता है

पंख अपनी ज़गह पे वाजिब है
हौसला भी उड़ान देता है

जितने  मगरूर हुए जाते हैं
मौला उतनी ढलान देता है

बीती बातों को भुलाकर के वो
आज फिर से जुबान देता है

तेरे बदले में किस तरह ले लूँ
वो तो सारा जहान देता है!

Comments

Popular posts from this blog

Sad Quotes, Short Sad Quotes Sayings, Very Sad Quotes

Painful Quotes, Pain Sayings And Quotes With Images