Hindi sad shayri

1...तेरे पास तो फिर भी *मैं* हूँ...
मेरे पास तो  *मैं* भी नहीं...


2...एक ये कोशिश कि "वो" देख ना ले दिल के जखम

         और

एक ये भी खवाहिश कि काश "वो" देखे कि कैसे बिखरे हैं हम


3..*ना मीठे हैं ना मीठा बनने की आदत हैं,*

*हम तो वो सच हैं ज़ो हमेशा कड़वे लगते हैं...*


4..बेचैन उमंगों को बहला के चले जाना,
हम तुमको न रोकेंगे बस आ के चले जाना.⁠⁠⁠⁠..



5...तेरे महफिल में भीड़ तो थी पर माहौल कुछ बीरान था...
मुझे  यूँ  तेरे  करीब  देखकर  हर  शख़स  बड़ा  परेशान  था...


6..माना की ना छुआ है ,
ना पाया है तुझको,
लेकिन तेरे इश्क में ,
जन्नत सा सुकून आया है मुझको...


7..*मै फिर याद आऊंगा*
*उस दिन...*

*जब तेरे ही बच्चे कहेंगे-*
*माँ ! आपने कभी किसी से प्यार किया ???*


8..मैं वो एक परिन्दा जो सब पर बोझ था...

एक शाम जब लौटा नहीं तो शाखों को उसी का इन्तजार रहा...



9...आँखों से कोसो दूर...

मुझसे ख़फा-ख़फा सी,

ये नींदें भी...

बिलकुल *तुम सी* हो ग‌ई हैं...



10...गर समझ सको तो एक सैलाब है भीतर,

ना समझ सको तो बस आँखें डबडबाई है...



Comments

Popular posts from this blog

Sad Quotes, Short Sad Quotes Sayings, Very Sad Quotes

Painful Quotes, Pain Sayings And Quotes With Images