Miss you shayri (sad)

1.."मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता,
चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो

2..
"हाथों की लकीरों में तुम हो ना हो,
जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे !!"

3...
"एक हम है की खुद नशे में है,
एक तुम हो की खुद नशा तुम में है

4..

"तू बिन बताये मुझे ले चल कही,
जहाँ तू मुस्कुराये मेरी मंजिल वही

5..

"खुद ही दे जाओगे तो बेहतर है,
वरना हम दिल चुरा भी लेते है !!"

6....
*🌺कैसे अजीब लोग बसे है तेरी दुनिया में ऐ खुदा.🌺*

*🌺शौक ए दोस्ती भी रखते है और याद भी नहीं करते.🌺*

7
.
🌺राह की धूप,
मेरे काम आई🌺
.
.
.
🌺छांव होती,
तो सो गया होता🌺

8...
*🌺शिकवे* तो सभी को है *जिंदगी* से साहब🌺

🌺पर *मौज* में जीने वाले कभी *शिकायत* नहीं करते🌺

9...ऐसे रिश्ते का भरम रखना कोई खेल नहीं

तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी

10..डालना है मुझे भी तज़ुर्बों का अचार

बुढ़ापे में रोटी के साथ खाऊँगा इन्हें

Comments

Popular posts from this blog

Sad Quotes, Short Sad Quotes Sayings, Very Sad Quotes

Painful Quotes, Pain Sayings And Quotes With Images