Miss you shayri
1..
कल भी थे, आज भी हैं
और
हमेशा रहेंगे
तेरे बिना अधूरे हम...
2...
हम आइना है और आइना ही रहेंगे,
फ़िक्र वो करें जिनकी शक्ल में कुछ और
दिल में कुछ और है...
3...
.
आपको देखूँ तो इस तरह से देखूँ मैं..
कि.....
#शर्म आँखों में रहे...और #खता हो जाये!!
4..
उसे गुरुर है दुनिया दीवानी है उसके हुस्न
पर,,
मुझे अफसोस है मैंने सिर्फ उसका दिल चाहा था..
5..
पतझड का हवाला ना दे ए ज़िन्दगी जो बित गया सो बीत गया
बस इतना बता बहारे तू लाएगी या ये भी हम ही करे
6...
दर्द लेकर भी उफ़् न करना दस्तूर है साहब
चल ऐ इश्क तेरी ये शर्त भी हमें मंज़ूर है
7..जहाँ पैदा हुयी थी मुहब्बत वहीं शहीद हो गयी
मेरा मुहर्रम हो गया उनकी ईद हो गयी
8..
एक बात हे दिल में जो तुम्हे बताते है
हम तुमसे कुछ नही चाहते है बस तुम्हे चाहते है
9...
*तबीयत भी ठीक थी, दिल भी बेक़रार न था...*
*ये तब की बात है, जब किसी से प्यार न था...*💕
10...
वो भी क्या ज़िद्द थी, जो तेरे-मेरे बीच एक हद थी !
मुलाकात मुकम्मल ना सही, मुहब्बत बे-हद थी..!!
#farhan
Comments
Post a Comment