Shayri collection 1
1..एक बार जो मिलता है..!!
वैसा कोई दुबारा नहीं मिलता.....!!
2..*वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं*
*दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया*
3..सुनो,
वादा करके,
कहीं आ न जाना..
सारा नशा तो तुम्हारे इंतज़ार का है..!!
4..मेरे पास पाने के लिये भी तुम हो..
और खोने के लिये भी सिर्फ़ तुम हो...
5..मेरी हिचकियाँ गवाह हैं ..कि
नींद उसकी भी तबाह है .!
6..*सियासत इस कदर आवाम पे एहसान करती है*
*आंखें छीन लेती है और चश्में दान करती है।*
7..*कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए*
*जिनका खुदा के सिवा*
*कोई गवाह ना हो*
8...*यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते.......*
:
*किसी को अपना कैसे मानेंगे......
9...उत्तराखंड सी हो गई है जिंदगी,,,
खूबसूरत तो बहुत है पर आपदाएँ भी कम नहीं है ...!!
10..क्या मोहब्बत थी क्या मोहब्बत है क्या मोहब्बत रहेगी
तुम्हारी हसरत थी तुम्हारी हसरत है तुम्हारी हसरत रहेगी..
वैसा कोई दुबारा नहीं मिलता.....!!
2..*वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं*
*दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया*
3..सुनो,
वादा करके,
कहीं आ न जाना..
सारा नशा तो तुम्हारे इंतज़ार का है..!!
4..मेरे पास पाने के लिये भी तुम हो..
और खोने के लिये भी सिर्फ़ तुम हो...
5..मेरी हिचकियाँ गवाह हैं ..कि
नींद उसकी भी तबाह है .!
6..*सियासत इस कदर आवाम पे एहसान करती है*
*आंखें छीन लेती है और चश्में दान करती है।*
7..*कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए*
*जिनका खुदा के सिवा*
*कोई गवाह ना हो*
8...*यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते.......*
:
*किसी को अपना कैसे मानेंगे......
9...उत्तराखंड सी हो गई है जिंदगी,,,
खूबसूरत तो बहुत है पर आपदाएँ भी कम नहीं है ...!!
10..क्या मोहब्बत थी क्या मोहब्बत है क्या मोहब्बत रहेगी
तुम्हारी हसरत थी तुम्हारी हसरत है तुम्हारी हसरत रहेगी..
Comments
Post a Comment