Whtsap sad status
1...💟👉करनी है ✨खुदा✨ से 💫गुजारिश, 👉तेरे प्यार के सिवा कोई 💐बंदगी न✖मिले
💓हर जनम में मिले💞 यार तेरे👈जैसा, 😒या फिर कभी ❤जिंदगी❤ न मिले.!!🎏💟
2..
उनकी आँखों पर हाथ रखकर मैंने पूछा कि
" 💕💕मैं कौन 💕💕गैरों का नाम लेते रहे बस मेरा ही रह गया
3..*ज़िंदगी तुम बहुत खूबसूरत हो,इसलिए मैंने!*
*तुम्हें सोचना बंद,और जीना शुरू कर दिया है।।*😊🍁
4 .
💞 *ऐसी नज़रों से ना देखो हमें.. तुम में हम छुप जायेंगे..*
*अपने दिल पर हाथ रखो तुम.. हम वही तुम्हें मिल जायेंगे..!*💕
5...
ऐसे रिश्ते का भरम रखना कोई खेल नहीं
तेरा होना भी नहीं और तेरा कहलाना भी
6 .
तेरी उम्मिद , तेरा इन्तजर करते है......
::
::
ऐ सनम हम तो तुमको रमण भमण प्यार करते है।
😂😂😂😎😂😂😂
7 ..
अब तक जो लौटकर नहीं आया वो...!
लगता है किसी और का हो गया शायद.....!!
8..
हर वक़्त हमारा वहम हमारी जान लेता है....!!
एक बार फिर से कह दो ना कि "तुम" सिर्फ "मेरे" हो....!!
9..
तुम मेरे हकीकत के उन किनारों पर हो...
जहाँ में सिर्फ ख्वाब में ही पहूँच पाता हुँ ..!
10..
बहुत है मेरे मरने पर रोने वाले, मगर तलाश उसकी है,
.
जो
.
मेरे रोने पर मरने की बात कर दे..
11.
सुबह⛅होते ही वो #पगली👰 मेरे😎#masSaGe का इंतजार करती है
और #हम_ठहरे #बेशर्म😈.... हर रोज़ #late😴ही उठते है..!!
12..
*ना लफ़्ज़ों का लहू निकलता है ना किताबें बोल पाती हैं,*
*मेरे दर्द के दो ही गवाह थे और दोनों ही बेजुबां निकले…
13..
कश्ती के मुशाफ़िर ने समंदर नहीं देखा ,
आँखों को देखा पर दिल के अंदर नहीं देखा ।
14..
तेरी एक झलक पाने को
तरस जाता है ये दिल ,
खुशनसीब हैं वो लोग
जो तेरे घर के सामने रहते है ♡
15...
चाहे तू मेरे सच्चे वजूद पर यक़ीं ना कर,
मुझे तेरी झूठी परछाईं पर भी एतबार है 💝💝
Comments
Post a Comment