Breakup shayari
1..
उसको राँझा मत कहो जो ना हुआ फ़क़ीर,
जो ना जोगन हो सकी सो काहे की हीर
2..
किसी दिन...यूं भी हो.
तेरी यादें नहीं...सामने तू ही हो.....❤
3..
*आये हो आँखों में तो कुछ देर तो ठहर जाओ,*
*एक उम्र लग जाती है एक ख्वाब सजाने में...*❣
4..
"मोहब्बत आज भी करते है एक दूसरे से, मना वो भी नहीं करते और बयां हम भी नहीं करते
5..
एक नींद है जो लोगों को रात भर नहीं आती,
और एक जमीर है जो हर वक़्त सोया रहता है...
6..किसी को याद करने कि वजह नहीं होती हर बार...
जो सुकून देते हे वो जहन मे जिया करते हैं.....
7..
उधर चिता ठंडी हुई, इधर ख़त्म हर बात।
सोचो तो क्या आदमी, क्या उसकी औक़ात
8..
तुम कहते हो दो लफ़्ज़ों में बयाँ करें.......
तन्हाई के बाकी पन्नों का क्या करें ?
9..
चलें आओ ना अब कहाँ गुम हो,,
💗 💗
कितनी बार कहूँ मेरे दर्द की दवा सिर्फ तुम हो...!!!
10..
🎭" धडकनें इस दिल की कभी बंद
नहीं होगी...!!!
बस तुम इस दिल से निकल कर
कहीं मत जाना....!!!💕💕💕💕💕💕💕💕
11..
*तुम्हारे लिए तड़पने में हैं मजा ..*
*आसानी से हासिल मत होना तुम ..*
12..
"बस इतनी दाद देना बाद मेरे मेरी उल्फत की,,,,,,,,
"""" कि याद आऊँ तो अपने आपको प्यार कर लेना।",,,,,,,
13..
*चलो चलकर सुकून ही ढूंढ लाएं.....*
*ख्वाहिशें तो खत्म होने से रही...!!!*
14..
*कितना लुफ्त ले रहे है लोग मेरे इश्क का,*
*बेवफा देख तूने तो मेरा तमाशा बना दिया,___*
15..
अजब मुकाम पे ठहरा हुआ है काफिला जिंदगी का.... "दोस्तों" सुकून ढूंढने चले थे, नींद ही गंवा बैठे"
Comments
Post a Comment