Breakup shayari
1..
खुश हूँ कि मुझको जला के तुम हँसे तो सही,
मेरे न सही... किसी के दिल में बसे तो सही।
2..
*अगर मुझे*
*समझना चाहते हो.....*
*तो बस*
*अपना समझो.....!!*🌹
3..
*❣❣बजाए सीने के आँखों मे दिल धड़कता है ,*
*ये इंतज़ार के लम्हे भी बड़े अजीब होते है ..🌹👈*
4..
कोई छुपाता है, कोई बताता है;
कोई रुलाता है, तो कोई हंसाता है;
प्यार तो हर किसी को ही किसी न किसी से हो जाता है;
फर्क तो इतना है कि कोई अजमाता है और कोई निभाता है!
5..
*मैंने कब कहा कीमत समझो तुम मेरी,*
*हमें बिकना ही होता तो यूँ तन्हा ना होते।।*
6..
कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था…💕
7..
कोशिश के बाद भी जो पूरी ना हो सकी..
तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मे हैं.....।।😞😓
8..
कोशिश के बाद भी जो पूरी ना हो सकी..
तेरा नाम भी उन ख्वाइशों मे हैं.....।।😞😓
9..
💞 *नज़रों से ना देखो हमें.. तुम में हम छुप जायेंगे..*
*अपने दिल पर हाथ रखो तुम.. हम वही तुम्हें मिल जायेंगे..!*💞
10..
"उठती नहीं है आँखे किसी और की तरफ,
पाबंद कर गयी है उसकी की नजर मुझे....!!!
11..
जिस्मानी नही है...जरा रूहानी है...सुफियानी है....!!!
मेरा इश्क़...मेरा प्यार...और मैं भी...!!!!
Comments
Post a Comment