Emotional shayri
1..टूट-टूट के जुड़ने का हुनर काम आया बहुत ।
#आख़िर इसी तरह आराम आया बहुत ।।
2..बड़ी जालिम होती है एक तरफ़ा वाली मोहब्बत
लोग याद तो आते है पर वो याद नही करते.
3..
🌹🌹गुनगुनी धुप सी गुज़री है अभी अभी...
जनवरी की सुबह में यूँ ही तेरा ख्याल चला आया🌹🌹
4..
लफ्जो की दहलीज पर घायल जुबान है
कोई महफिल से तो कोई तन्हाई से परेशान है...
5..,आरज़ू ऐ इश्क में फिर एक अरसा गुजर गया,
न मिले तुम और इंतज़ार दोबारा शुरु हो गया...
6.." वो मुझे याद करते होंगें ?"
ये सोच के दिल मुस्कुराके उदास हो जाता है...
7...
मैं विरह की बेदना लिखूँ या तुझसे मिलन की आस की झंकार,
तू ही बता दे कैसे लिखुँ थोड़े से शब्दों में ढेर सारा प्यार...
8..सुबह उठते ही तेरे जिस्म की खुशबु आई,
शायद,
रात भर तूने मुझे ख़्वाब में देखा है...
9..
वो ज़ो सोचते थे तमाशा होगा
हमने चुप रहकर बाज़ी पलट दी...
10..
सबब उनसे पूछा होंठो की लाल सुर्खी का,
कहा उसने तंज़ से तुम्हारा ख़ून पीते हैं...
Comments
Post a Comment