Hindi poetry

1..
दर्द यूँ ही डरते है तूझ से ये लोग

जब से की मेने दोस्ती खुशियों से रूठ गया

गम के नशें में लिखता हूँ दर्द की दुकान में बिकता हूँ

2..

मेरा वजूद निशाने पर है उसके हर लम्हा एक नया दर्द देता है

कम्बख़्त वो इतना कैसे भूल गया कड़वे की तो ख़ुराक ही दर्द है

3...

*रिश्ता क्या है*
*ये जानने से अच्छा*

*अपनापन कितना है*
*ये महसूस किजिए*❗❗❗

4..
आख़िर खुशबू को गुलाबों से अलग कैसे करूँ।

मैं तेरी तस्वीर को किताबों से अलग कैसे करूँ।

5..

मोहब्बत हाथ में पहनी गयी चूड़ी की तरह होती है,
खनकती है, संवरती है और आखिर टूट जाती है !!

6..
रब के सज़दे और इबादत ने अब ऐसा बना दिया है मुझे...

ना अब किसी के ल़फ्ज चुभते है और  ना किसी की खामोशी...🌹💞

7..

सिसकियाँ लेता है वजूद मेरा गालिब,
नोंच नोंच कर खा गई तेरी याद मुझे।

8..
*आदत बदल सी गई है वक़्त काटने की।*

*हिम्मत ही नहीं होती अपना दर्द बांटने की।*

9..
*" बे-वजह ........ खामोश नही हूँ*
*कुछ तो ........ बर्दाश्त किया होगा मैने "....*

10..

*कुछ फर्जी खयाल भी दिल को सताते हैं...*

*जैसे कि हम उन्हें बहुत याद आतें हैं...*
🌹🌹🌹

11..

*बड़ी  तेज़  है  आज,ये ​ यादों  की शीतलहर*...

*चलो ​ शायरियों​  का  ही, ​अलाव  तापा  जाए* ..

12..
*सब्र कर जरा ,,,,,ए दिल ख़ुशी का पहर भी आएगा,,,,,,*

*ढूँढ़ता रहा तू जिसको,,,,, उसका शहर भी आएगा,,,,,,,*

13..

"दर्द बेचते है हम यहां लफ़्ज़ों में ढालकर,
💔
अगर चोट पहुँचे तो गुस्ताखी माफ़ कीजिये !!"🙏🏽😥

14..

क़ुदरत ने हम सबको हीरा ही बनाया है,
बस शर्त ये है जो घिसेगा वही चमकेगा।

15..
*🖌......मेरी #मोहब्बत को देखकर  #अल्लाह ने किया मुझसे यह #वादा..*

*🖌......हुआ अगर #वो किसी #और का तो #फरिश्ते रोयेंगे उस दिन #तुझसे भी ज्यादा।

Comments

Popular posts from this blog

90 Very Funny Good Night Images, Memes, Photos for Whatsapp & FB

Download 49 Good Night Friends Images, Pictures, Photos & Wallpapers

Emotional shayri