Sad WhatsApp status shayri
1..
कुछ अजब हाल है इन दिनों तबीयत का साहब,
खुशी खुशी ना लगे और गम बुरा ना लगे!!
2..जिन्दगी नहीं समझ में आयी तो ,
मेले मे अकेला ,
और
समझ में आई तो
अकेले में मेला !!!!
3..
*आरज़ू होनी चाहिए किसी को याद करने की……!!*
*लम्हें तो अपने आप ही मिल जाते हैं,*
*कौन पूछता है पिंजरे में बंद पंछियों को,*
*याद वही आते है जो उड़ जाते है…!!*
4..,
*हम ना अजनबी हैं ना पराये हैं, आप और हम एक रिश्ते के साये है...!!*
*जब जी चाहे महसूस कर लीजियेगा,हम तो आपकी मुस्कुराहटों में समाये है...!!*
5..
वो चूड़ी वाले को,
अपनी पूरी कलाई थमा देते हैं,
जिनकी हम आज तक,
उंगलियाँ छूने को तरसते हैं,🍃🍃
6...,
नाम की दोस्ती👫 काम की यारी 👬
दूसरो ✌🏼की तरह😏 करने की आदत🤭 नहीं ❌हमारी😎
7..
*जो चाहे वो करना जिंदगी में,,*
*लेकिन एक गुजारिश है,,,*
*किसी से अधूरी दोस्ती मत करना*....🌹🌹🌹🌹❤
8...,
*बर्तन पर नाम लिखने वाली मशीन ना होती तो,*
*ना जाने आज कितने परिवार साथ होते।*
9...
*लफ्ज़ मेरी पहचान बने*
*तो बेहतर है,*
*चेहरे का क्या है,*
*वो तो मेरे साथ चला जायेगा...*
10..
उदास हूँ लेकिन तुझसे नाराज़ नहीं,
अफ़सोस ये है कि तेरे दिल में तो हूँ पर तेरे पास नहीं...
Comments
Post a Comment