Whatsapp status shayari

1..
कुछ तो हवा भी सर्द है, कुछ है तेरा ख़याल भी

तेरे हुश्न की आंच से आ रहा, मेरे इश्क़ में उबाल भी

2..

आँसू वो खामोश दुआ है..!!

जो सिर्फ़ खुदा ही सुन सकता है....!!!!

3..

*❤❤#बिना __मिले _ही _तेरा _यूं*
*प्यार _करना _मुझसे...*......!!!!!!😘❤❤

*❤❤#बस _तेरी _यही _चाहत*
*_तो _मुझे _पसन्द है..!!*😘❤❤

4..
तेरी याद में आंसुओं का समंदर बना लिया,

तन्हाई के शहर में अपना घर बना लिया,
सुना है लोग पूजते हैं पत्थर को,
इसलिए तुझसे जुदा होने के बाद दिल को पत्थर बना लिया

5..
जिनके दिल पे लगती है चोट.. वो आँखों से नही रोते,

जो अपनो के ना हुए.. किसी के नही होते,

मेरे हालातों ने मुझे ये सिखाया है.. की सपने टूट जाते हैं पर पूरे नही होते

6..

मुझे को अब तुझ से भी मोहब्बत नहीं रही,

आई ज़िंदगी तेरी भी मुझे ज़रूरत नहीं रही,

बुझ गये अब उस के इंतेज़ार के वो जलते दिए,

कहीं भी आस-पास उस की आहट नहीं रही

7..
मुहब्बत में सच्चा यार न मिला,

दिल से चाहे हमें वो प्यार न मिला।

लूटा दिया उसके लिए सब कुछ मैने,

मुसीबत में मुझे मददग़ार न मिला

8..

😊☺🙂😌😋

*"मुस्कुराहट को किसी बैंक में फिक्स डिपाजिट मत कराइए।*

*इसे करंट अकाउंट की तरह हर रोज खूब लेन-देन करते रहिए।"*

9..
इशारों में बात करनी थी, तो पहले बताते,

हम शायरी को नही, आँखों को सजाते...

10..

*सब्र कर जरा ,,,,,ए दिल ख़ुशी का पहर भी आएगा,,,,,,*
----------------❤❤👈🏽
*ढूँढ़ता रहा तू जिसको,,,,, उसका शहर भी आएगा,,,,,,,*

11.
*कसम से तुझ पाने की ख्वाहिश तो बहुत थी*

*मगर मुझे तुझसे*
*दुर करने की*
*दुआ करने*
*वाले*
*ज्यादा* *निकले........

12..

ज़रूरी नहीं की,चुभे कोई बात ही...
बात ना होना भी,चुभता है बड़ा !!

13..

हर☝🏽 बार माफ़ी🙏🏻 मांगता😔हूँ तो ये👉🏼 मत❌समझना🤔*
*की ग़लती😏 मेरी🙋🏻‍♂ है बस तुझसे👆🏼जुदा💔 होंने से डर😰 लगता हैं*

14..

💔💔ना कर तू इतनी कोशिशे,
मेरे दर्द को समझने की,
पहले इश्क़ कर,
फिर ज़ख्म खा,
फिर लिख दवा मेरे दर्द की।💔💔

15.
🌹पूछा जो हमने उनसे किसी और के होने लगे हो क्या....

वो मुस्कुरा कर बोले पहले तुम्हारे थे क्या.......✍🏻

16..

आप ही आप हैं जहाँ तक जाती है मेरी नज़र..
बिन आपके तो मुझे नहीं खुद अपनी ही खबर

Comments

Popular posts from this blog

90 Very Funny Good Night Images, Memes, Photos for Whatsapp & FB

Download 49 Good Night Friends Images, Pictures, Photos & Wallpapers

Emotional shayri