Life Quates
1.जब विद्यार्थियों के हाथों में कलम की वजह मोबाइल आ जाये तो,समझ लेना की वो अपनी सफलता की कड़ियों से दूर हो रहा है । 2. माना दौलत से बहुत कुछ खरीदा जा सकता है। लेकिन हुनर खुद की मेहनत से ही उमडता है।। 3. हुनर सब में होता है किसी का छिप जाता है तो। किसी का छप जाता है।। 4. मुझमे कमियां तो बहुत होंगी पर, पर जिससे भी मिलता हूँ उससे कुछ न कुछ सीख लेता हूँ।।