Posts

Showing posts from October, 2017

Whtsap sad status

1...💟👉करनी है ✨खुदा✨ से 💫गुजारिश, 👉तेरे प्यार के सिवा कोई 💐बंदगी न✖मिले 💓हर जनम में मिले💞 यार तेरे👈जैसा, 😒या फिर कभी ❤जिंदगी❤ न मिले.!!🎏💟 2.. उनकी आँखों पर हाथ रखकर मैंने पूछा ...

Hindi gazal

कौन सीरत पे ध्यान देता है आईना जब बयान देता है मेरा किरदार इस ज़माने में बारहा इम्तिहान देता है पंख अपनी ज़गह पे वाजिब है हौसला भी उड़ान देता है जितने  मगरूर हुए जाते हैं मौ...

Miss you shayri (sad)

1.."मुझे बेपनाह मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता, चाहो तो मेरी साँसो की तलाशी ले लो 2.. "हाथों की लकीरों में तुम हो ना हो, जिदंगी भर दिल में जरूर रहोगे !!" 3... "एक हम है की खुद नशे में है, एक तुम हो ...

Miss you shayri

1.. कल भी थे, आज भी हैं और हमेशा रहेंगे तेरे बिना अधूरे हम... 2... हम आइना है और आइना ही रहेंगे, फ़िक्र वो करें जिनकी शक्ल में कुछ और दिल में कुछ और है... 3... . आपको देखूँ तो इस तरह से देखूँ मैं..   ...

Broken heart shayri

1.. सीने से लगकर सुनों वो धड़कन जो हर पल हर लम्हा तुमसे मिलने को तरसती है 2. Ajab si kaifiyat hoti hai uski yaad aane par .. . Khumaar-e-neend bhi hota hai, . Magar hum so nahi sakte . 3.. उसे कहना अब दिल थाम कर रखे..!! अब राह तकने की बारी उसकी है....!!!! 4.. Shyari lafzo kA hi khel hai par janha sey nikalti hai wo rastey tootey dilo sey hi gujartey hai 5.. लत तो तुम...

Sad shayri collection

1..मेरे अल्फाज़ो मे तेरी मोहब्बत सिमट जायेगी खुदा से दुआ करना ग्रुप वालो मै शायरी लिखना बंद कर दूँ 2.. *भरोसा क्या करना गैरों पर,* *जब गिरना और चलना है अपने ही पैरों पर !!* 3.. कुछ लोग हमार...

Sad love shayri

1..... आरजू होनी चाहिए किसी को याद करने की     लम्हे तो अपने आप मिल जाते है कौन पूछता है पिंजरे  में बंद पंछियो को याद वही आते है जो उड़ जाते है 2... कोई तो कर रहा है       म ेरी कमी पूरी तभ...

Hindi sad shayri

1...तेरे पास तो फिर भी *मैं* हूँ... मेरे पास तो  *मैं* भी नहीं... 2...एक ये कोशिश कि "वो" देख ना ले दिल के जखम          और एक ये भी खवाहिश कि काश "वो" देखे कि कैसे बिखरे हैं हम 3..*ना मीठे हैं ना मीठा बनने की आदत हैं,* *हम तो वो सच हैं ज़ो हमेशा कड़वे लगते हैं...* 4..बेचैन उमंगों को बहला के चले जाना, हम तुमको न रोकेंगे बस आ के चले जाना.⁠⁠⁠⁠.. 5...तेरे महफिल में भीड़ तो थी पर माहौल कुछ बीरान था... मुझे  यूँ  तेरे  करीब  देखकर  हर  शख़स  बड़ा  परेशान  था... 6..माना की ना छुआ है , ना पाया है तुझको, लेकिन तेरे इश्क में , जन्नत सा सुकून आया है मुझको... 7..*मै फिर याद आऊंगा* *उस दिन...* *जब तेरे ही बच्चे कहेंगे-* *माँ ! आपने कभी किसी से प्यार किया ???* 8..मैं वो एक परिन्दा जो सब पर बोझ था... एक शाम जब लौटा नहीं तो शाखों को उसी का इन्तजार रहा... 9...आँखों से कोसो दूर... मुझसे ख़फा-ख़फा सी, ये नींदें भी... बिलकुल *तुम सी* हो ग‌ई हैं... 10...गर समझ सको तो एक सैलाब है ...

Sad shayri 1

1...तमीज़दार होने का नुकसान ये भी है कि,   हज़ारों बातें दिल के अन्दर ही रह जाती है !! 2..इतना बेताब न हो मुझसे बिछड़ने के लिए,  तुझे आँखों से नहीं मेरे दिल से जुदा होना है।❤❤❤❤💓💓 3...चोट का बहाना बना कर अक्सर मै टूट कर रोता हूँ , उसकी याद में... 4...किसके है हम??? बस तुम्हारे ही तो है... हाय उसकी ये बात... 5..तोड़ेंगे ग़ुरूर इश्क़ का और इस कदर सुधर जाएंगे, खड़ी रहेगी मोहोब्बत रास्ते पर हम सामने से गुजर जाएंगे... 6..उन पंछियों को कैद में रखना आदत नही हमारी... जो हमारे दिल में रहकर, गैरों के साथ उड़ने का शौक रखते हों... 7....कैसे मौहब्बत करूं बहुत गरीब हूँ, लोग बिकते है और मैं खरीद नहीं पाता... 8...वो आज भी, नजरंदाज कर रहा है..            मतलब  मैं आज भी, उसे मुकम्मल याद हूँ.. 9..मोहब्बत का ही तो रंग ओढ़कर मैं खुशनुमा हूं, तुम ही तुम तो हो मुझ में, मैं कहां हूँ... 10..सदियों रहेगा यूँ ही ये रिश्ता तेरा मेरा, तेरी वफ़ा की माँग में ये जो मेंरा गुलाल है...

Shayari collection 2

1..._*तज़ुर्बा बता रहा हूँ दोस्त, दर्द, ग़म, डर जो भी है बस तेरे अंदर है !*_ _*खुद के बनाए पिंजरे से निकल के देख, तू भी एक सिकंदर है.....*_ 2......दिवाने...  कोई मरहम नहीं चाहिये,,,,  जख्म मिटाने के लिये...💞,,,,,,, तेरी एक झलक ही काफी है मेरे ठीक हो जाने के लिये.💞...... 3...*नजरों के झुक जाने को बेमतलब न समझना...* *हया के दायरे में रह कर इकरार किया है हमने... 4...*"मन ख्वाहिशों में अटका रहा...* *और*  *जिंदगी हमें जी कर चली गयी..."* 5..क्या हसीन इत्तफ़ाक़ था तेरी गली में आने का... किसी काम से आये थे... किसी काम के न रहे...!! 6...*इत्तफाकसे मिल जाते हो, जब तुम भी राह में कभी,* *यूं लगता है,जैसे जिंदगी जा रही है करीब से...✍🏻* 7...*"लफ्ज़ों" का इस्तेमाल*                         *हिफाज़त से करिये ,* *ये "परवरिश" का*                      *बेहतरीन सबूत होते हैं.. !!* 8...*कैसे अजीब लोग बसे है तेरी दुनिया में ऐ खुदा.....

Miss you sad shayri collection

1..आज भी उसकी आँखों में ही मेरा जिक्र मिलेगा... आज़ भी उसके होंठों पे तो सिर्फ बेबसी मिलेगी... 2..बात करते तो सुलझ जाता मसला... बढ़ानी थी दूरियां तो वो खामोश रहे... 3...जी चाहता है तोहफे में मैं भेजू आँखे उन्हें,                 दर्शन का दर्शन हो... और                  नज़राने का नज़राना... 4..मैं और मेरा ये दिल जैसे ख़्वाहिशों की किताब सा है, हर लफ्ज़ इसका तुझे *पाने की ख्वाहिश* में लिखा है... 5..साँस भी लूँ तो आती है महक उसकी... . . उसने ठुकराया है मुझे इतनी करीब आने के बाद... 6..*ले आओ कहीं से मोह़ब्बत के हकीम को,* *इस gRoup में तो सिर्फ इश्क़ के मरीज है ...* 7..इजहार-ए-मोहब्बत पे अजब हाल है उनका, आँखें तो रज़ामंद हैं लब सोच रहे हैं... 8...करने लगे सब दोस्त बातें अपनी अपनी मोहब्बत की, हम चुपचाप घर आ गए नींद का बहाना करके... 9..हो सके तो चले आओ मेरी तरफ़... हमे मिले भी अरसा हो गया और दिल भी उदास है... 10..रोक सकता था मै उसको,    मगर मैंने जाने दिया... ...

Miss you

1...*ऐ-जिंदगी तू खेलती बहुत है खुशियों से,* *हम भी इरादे के पक्के हैं मुस्कुराना नहीं छोडेंगे !!* 2...मेरी शायरी की छांव में आकर बैठ जाते हैं, साहब,  वो लोग जो मोहब्बत की धूप में जले होते हैं 3..*ज़माना खड़ा है हाथों में पत्थर लेकर,* *कहाँ तक भागूं शीशे का मुक़द्दर लेकर।* 4... मेरे शहर में खुदाओं की कमी नहीं है दिक्कत तो आज भी इंशान ढूंढने में आती है 5..*कुछ बेतुके झगड़े, कुछ इस तरह खत्म कर दिए मैंने* *जहाँ गलती नही भी थी मेरी, फिर भी हाथ जोड़ दिए मैंने* 6..न ढूँढ जिंदगी जीने की तरकीबें  ये कमबख्त भी ओरो की तरह तजुर्बा मांगती है 7...सब कुछ छोड़ देना पर मुस्कुराना  और उम्मीद कभी ना छोड़ना 8...कुछ तो धड़कता है रुक रुक कर मेरे सीने में, अब ख़ुदा ही जाने वो तेरी याद है या मेरा दिल... 9..*मेरी नाराज़गी का कोई वजूद नहीं है किसी के लिए,* *मुझ जैसे लोग अक्सर यूँ ही भुला दिए जाते हैं कभी-कभी...* 10..मुझे बस तु चाहिए, मेरी पोस्ट पर लाइक नहीं...

Shayri collection 1

1..एक बार जो मिलता है..!! वैसा कोई दुबारा नहीं मिलता.....!! 2..*वो उम्र भर कहते रहे तुम्हारे सीने में दिल ही नहीं* *दिल का दौरा क्या पड़ा, ये दाग भी धुल गया* 3..सुनो, वादा करके, कहीं आ न जाना.. सारा नशा तो तुम्हारे इंतज़ार का है..!! 4..मेरे पास पाने के लिये भी तुम हो.. और खोने के लिये भी सिर्फ़ तुम हो... 5..मेरी हिचकियाँ गवाह हैं ..कि नींद उसकी भी तबाह है .! 6..*सियासत इस कदर आवाम पे एहसान करती है* *आंखें छीन लेती है और चश्में दान करती है।* 7..*कुछ नेकियाँ ऐसी भी होनी चाहिए* *जिनका खुदा के सिवा* *कोई गवाह ना हो* 8...*यहां लोग अपनी गलती नहीं मानते.......* : *किसी को अपना कैसे मानेंगे...... 9...उत्तराखंड सी हो गई है जिंदगी,,, खूबसूरत तो बहुत है पर आपदाएँ भी कम नहीं है ...!! 10..क्या मोहब्बत थी क्या मोहब्बत है क्या मोहब्बत रहेगी तुम्हारी हसरत थी तुम्हारी हसरत है तुम्हारी हसरत रहेगी..

Sad shayri

1..बिन तेरे यूँ तो हम अधूरे नहीं है...  पर जाने फ़िर भी क्यूँ हम पूरे नहीं है... 2..*बहुत ही ऊंचा कलाकार हूँ मैं, जिंदगी के रंगमंच का..साहब.. *मजाल है...देखने वालों को मेरा दर्द दिख जाए..!! 3.. यू चेहरे पर उदासी ना ओढिये सहाब,,,,, वक्त जरूर थोड़ा तक्लीफ का है लेकिन कटेगा मुस्कुराने से ही  4...सज़दे कीजिये,,,, या माँगिये दुआयें.......!! जो आपका है ही नही,,,,, वो आपका होगा भी नही.......!! 5....हम मतलबी नहीं की चाहने वालो को धोखा दे, बस हमें समझना हर किसी की बस की बात नही....!! 6..."तासीर इतनी ही काफी है की तू मेरा दोस्त है..! क्या ख़ास है तुझमे ऐसा कभी सोचा ही नही".! 7...*दुश्मनी हो जाती है मुफ्त में सैंकड़ों से ,*   *इंसान का बेहतरीन होना ही गुनाह है...!!* 8...दुनियाँ में इतनी रस्में क्यों हैं,,,?? प्यार अगर ज़िंदगी है तो इसमें कसमें क्यों हैं,,,?? 9...कोशिश बहुत की, आपके बिन खुश रहने की,,,, पर हिम्मत ना हुई, खुद को धोखे मे रखने की,,,, 10..कोई और अब दिल मे नही आएगा खत्म कर दी मोहब्बत तुम पर !!